प्रत्येक वर्ष दुबई में होने वाले इस वर्ल्ड कप कप में हिस्सा लेने के लिए हर वर्ष बेस्ट ट्रेनर्स द्वारा तैयार किए गए घोड़े जोकि यूएई पहुंचते हैं लेकिन इसमें जीत सिर्फ एक को ही मिलती है इस बार वह लकी ट्रेनर अबोहर के गांव धरमपुरा के रहने वाले कुंवर भूपत सिंहमार हैं जिन्होंने जॉकी तधाग ओ शिआ के साथ वर्ड की सबसे महंगी रेस जीत ली है इसमें 12 मिलियन डॉलर यानी (100 करोड रुपए) दाव पर लगे थे और उन्होंने अपने जॉकी हॉर्स लॉरल रीवर के साथ इतिहास रच दिया है दुबई के जबिल रेसिंग फॉर्म के हॉर्स ट्रेनर कुंवर भूपत सिंहमार इस रेस को जीतने वाले पहले भारतीय है वह कैटकी डर्बी में खेलने वाले पहले एशियाई ट्रेनर भी है भूपत बोले इस सफलता को शब्दों में कह पाना मुश्किल है! वहीं और अबोहर की श्री मारू राजपूत महासभा भूपत का विशेष सम्मान करेगी! महासभा के पदाधिकारी ने कहा कि यह विशेष तौर पर हमारे मारू राजपूत क्षत्रिय समाज और पूरे देश के लिए बड़े गौरव की बात है!