संपूर्ण भारत में गरवा पंथी क्षत्रियों का यह समुदाय जमींदार कुमारो राजकुमारों या मारू राजपूतो के नाम से विख्यात है हमारा उद्देश्य पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश मैं निवास कर रहे मारू राजपूतों को एक जाजम पर लाकर उन्हें क्षत्रिय जाति के मूल इतिहास रीति - रिवाजो और परंपराओं से परिचित करवाना है!